Zomato Share Price: दिग्गज फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर आगामी 23 दिसंबर से BSE के मुख्य इंडेक्स सेंसेक्स में शामिल हो जाएंगे। सेंसेक्स में एंट्री के बाद जोमैटो के शेयरों में करीब 4,365 करोड़ रुपये का भारी निवेश आ सकता है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। बता दें कि सेंसेक्स में जोमैटो का शेयर JSW स्टील की जगह लेगा। इस बदलाव के लिए एडजस्टमेंट तारीख आज 20 दिसंबर है। जोमैटो नए जमाने की पहली टेक कंपनी होगी, जिसे सेंसेक्स में शामिल किया जाएगा।
