Get App

जोमैटो के शेयर बनेंगे रॉकेट? सेंसेक्स में शामिल होते ही आ सकता है ₹4365 करोड़ का निवेश, इन शेयरों को होगा घाटा

Zomato Share Price: दिग्गज फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर आगामी 23 दिसंबर से BSE के मुख्य इंडेक्स सेंसेक्स में शामिल हो जाएंगे। सेंसेक्स में एंट्री के बाद जोमैटो के शेयरों में करीब 4,365 करोड़ रुपये का भारी निवेश आ सकता है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। बता दें कि सेंसेक्स में जोमैटो का शेयर JSW स्टील की जगह लेगा

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 20, 2024 पर 11:27 AM
जोमैटो के शेयर बनेंगे रॉकेट? सेंसेक्स में शामिल होते ही आ सकता है ₹4365 करोड़ का निवेश, इन शेयरों को होगा घाटा
Zomato Share Price: जोमैटो के शेयरों में इस साल अब तक 135% से अधिक की तेजी आ चुकी है

Zomato Share Price: दिग्गज फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर आगामी 23 दिसंबर से BSE के मुख्य इंडेक्स सेंसेक्स में शामिल हो जाएंगे। सेंसेक्स में एंट्री के बाद जोमैटो के शेयरों में करीब 4,365 करोड़ रुपये का भारी निवेश आ सकता है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। बता दें कि सेंसेक्स में जोमैटो का शेयर JSW स्टील की जगह लेगा। इस बदलाव के लिए एडजस्टमेंट तारीख आज 20 दिसंबर है। जोमैटो नए जमाने की पहली टेक कंपनी होगी, जिसे सेंसेक्स में शामिल किया जाएगा।

नुवामा ने कहा कि सेंसेक्स से बाहर होने के चलते JSW ग्रुप की कंपनी JSW स्टील के शेयर से करीब 25.2 करोड़ डॉलर या करीब 2,144 करोड़ रुपये का निवेश बाहर जा सकता है।

इसके अलावा इस बदलाव के चलते सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, इंफोसिस और सन फार्मा के शेयरों का वेटेज घट सकता है। इसके चलते इन चारों से कुल करीब करोड़ 902 रुपये का निवेश बाहर जा सकता है। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर से 655 करोड़ रुपये, आईटीसी के शेयर से 76 करोड़ रुपये, इंफोसिस के शेयर से 136 करोड़ रुपये और सन फार्मा के शेयर से 34 करोड़ रुपये का फंड बाहर जाने का अनुमान है।

बीएसई ने बीएसई सेंसेक्स 50, बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 और बीएसई 100 जैसे अपने दूसरे इंडेक्सों में भी बदलाव की घोषणा की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें