Get App

Zydus Lifesciences News: अमेरिकी से आई बड़ी खुशखबरी, इस बीमारी के इलाज के लिए मिली बड़ी मंजूरी

Zydus Lifesciences News: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी जाइडस लाइफसाइंसेज के शेयरों में अगले कारोबारी दिन जब स्टॉक मार्केट में कारोबार खुलेगा तो तेज हलचल दिख सकती है क्योंकि अमेरिका से इसके लिए अच्छी खबर आई है। कंपनी को अमेरिकी बाजार नियामक एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) से एक दवा के क्लिनिकल ट्रायल को मंजूरी मिल गई है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 18, 2025 पर 6:57 PM
Zydus Lifesciences News: अमेरिकी से आई बड़ी खुशखबरी, इस बीमारी के इलाज के लिए मिली बड़ी मंजूरी
Zydus Lifescience को अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से Usnoflast के लिए फेज II(b) क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी मिली है। (File Photo- Pexels)

Zydus Lifesciences News: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी जाइडस लाइफसाइंसेज के शेयरों में अगले कारोबारी दिन जब स्टॉक मार्केट में कारोबार खुलेगा तो तेज हलचल दिख सकती है क्योंकि अमेरिका से इसके लिए अच्छी खबर आई है। कंपनी को अमेरिकी बाजार नियामक एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) से एक दवा के क्लिनिकल ट्रायल को मंजूरी मिल गई है। इसकी जानकारी कंपनी ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। फिलहाल इसके शेयर 994.15 रुपये के भाव पर हैं जो इसका शुक्रवार 17 जनवरी को बीएसई पर क्लोजिंग प्राइस है। जाइडस लाइफसाइंसेज के शेयर इस साल दो फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं।

Zydus Lifesciences को किस दवा के लिए मिली है मंजूरी?

जाइडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से Usnoflast के लिए फेज II(b) क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी मिली है। यह दवा एमियोट्रोफिक लैटरल स्क्लेरोसिस (एएलएस) के इलाज को लेकर है। एएलएस नर्वस सिस्टम से जुड़ी बीमारी है जो ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड के नर्व सेल को प्रभावित करती है। इससे मांसपेशियों पर कंट्रोल खत्म होता है। इसे काफी गंभीर बीमारी मानी जाती है और कई मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक इसका कोई इलाज नहीं है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें