अनुष्का शर्मा और अदिति राव हैदरी ने रेड कार्पेट पर अपनी सादगी से खींचा लोगों का ध्यान
अदिति राव हैदरी ने कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर स्ट्रैपलेस येलो गाउन पहनकर वॉक किया।
अदिति के लिए ये ड्रेस खासतौर पर Michael Cinco की कलेक्शन में से ली गई थी।
अदिति राव हैदरी के इस खास लुक को स्टाइलिस्ट समन रतनसी ने स्टाइल किया था।
अनुष्का शर्मा ने 76वें कान फिल्म फेस्टिवल में ऑफ शोल्डर गाउन पहनकर डेब्यू किया
अनुष्का शर्मा ने कान फिल्म फेस्टिवल पर फेमस ब्यूटी ब्रांड लोरियल पेरिस को रिप्रेजेंट किया।
अनुष्का शर्मा के लिए ये ड्रेस रिचर्ड क्विन ने डिजाइन की, एक्ट्रेस ने स्लीक बन और चोपर्ड मिनिमल डायमंड ज्वेलरी से लुक को कंप्लीट किया।