Get App

New Year 2025: नए साल की शुरुआत में घर से हटाएं ये चीजें, घर में आएगी खुशहाली

नए साल 2025 की शुरुआत से पहले घर से नकारात्मक चीजें हटाना जरूरी है। सुखे पौधे, फटे कपड़े, बंद घड़ियां, टूटा कांच, और कबाड़ जैसे सामान घर में नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन चीजों को हटाने से सुख-शांति और खुशहाली आती है। साफ-सुथरा और सकारात्मक वातावरण नए साल की सफलता का आधार बनेगा

अपडेटेड Dec 29, 2024 पर 16:03
Story continues below Advertisement
नए साल 2025 की शुरुआत से पहले अपने घर की साफ-सफाई पर ध्यान दें। वास्तु के अनुसार, नए साल में खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए कुछ विशेष चीजों को घर से बाहर करना अनिवार्य है। इनमें वे चीजें शामिल हैं जो नकारात्मकता को बढ़ावा देती हैं। इन वस्तुओं को हटाने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।

सुखे और खराब पौधों को हटाएं
घर में रखे सुखे या मुरझाए हुए पौधों को तुरंत निकाल दें। इसी तरह, टूटी हुई गमले भी घर से बाहर कर दें। पौधे जीवन और सुख-शांति के प्रतीक होते हैं, लेकिन जब वे खराब हो जाते हैं, तो वे नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं। वास्तु के अनुसार, ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और सुख-समृद्धि बनी रहती है। (Image source: social media)

पुराने और फटे कपड़ों को अलमारी से निकालें
अपनी अलमारी में रखे सभी फटे, पुराने या खराब कपड़ों को हटा दें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, फटे या पुराने कपड़े रखने से घर में दरिद्रता और आर्थिक समस्याएं आ सकती हैं। इसीलिए, नए साल से पहले इन कपड़ों को दान करें या बाहर फेंक दें ताकि घर में सकारात्मकता बनी रहे।(Image source: social media)

खराब और बंद घड़ियों को हटाएं
यदि घर में कोई घड़ी बंद या खराब पड़ी हो, तो उसे तुरंत ठीक कराएं या घर से बाहर निकाल दें। घड़ियां व्यक्ति के भाग्य और समय से जुड़ी होती हैं। वास्तु के अनुसार, बंद घड़ियां घर में तनाव और रुकावटों का कारण बनती हैं। इसे हटाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।(Image source: social media)

टूटे हुए कांच और शीशे को हटाएं
घर में रखा टूटा हुआ कांच, गिलास या शीशा नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, टूटा हुआ कांच घर में दरिद्रता और अस्थिरता लाता है। नया साल शुरू होने से पहले इन वस्तुओं को हटाकर घर को सकारात्मक ऊर्जा से भरें।(Image source: social media)

कबाड़ और बेकार सामान को बाहर करें
नए साल की शुरुआत से पहले घर में रखे बड़े कबाड़ और बेकार सामान को हटाना बहुत जरूरी है। पुराने और खराब सामान घर में नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं। इसे बाहर निकालने से घर में शांति और सकारात्मकता आती है।(Image source: social media)

सकारात्मकता बढ़ाने का मौका
नए साल की शुरुआत एक नई ऊर्जा और उमंग के साथ होती है। अपने घर से इन नकारात्मक वस्तुओं को हटाकर एक स्वच्छ और सकारात्मक माहौल बनाएं। यह न केवल घर की सुंदरता बढ़ाएगा, बल्कि नए साल में खुशहाली और तरक्की का मार्ग भी खोलेगा।(Image source: social media)