Accenture Plc इस साल जून में दुनिया भर में लगभग 50,000 लोगों को प्रमोट करेगी। कंपनी की ओर से इस प्रोसेस में पहले से 6 महीने की देरी हो चुकी है। Accenture कंसल्टिंग सर्विसेज के लिए मांग में गिरावट का सामना कर रही है। ब्लूमबर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के इंटर्नल मेमो के मुताबिक, Accenture ने कर्मचारियों को बताया है कि प्रमोशंस में भारत में 15,000; यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका क्षेत्र में 11,000 और अमेरिका में 10,000 लोगों को शामिल किया जाएगा।