Get App

Accenture जून में 50000 एंप्लॉयीज को करेगी प्रमोट, भारत में कितने लोगों को मिलने वाली है खुशखबरी

Accenture Plc ने ज्यादातर प्रमोशन दिसंबर 2024 में करने के बजाय जून 2025 में करने का फैसला लिया था। कंपनी का कहना है कि मुख्य विकास क्षेत्रों में बेस पे में कुछ बढ़ोतरी होगी, जो वर्तमान बाजार स्थितियों पर बेस्ड होगी। वहीं बोनस और परफॉरमेंस इक्विटी के बारे में फैसले दिसंबर में किए जाएंगे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 21, 2025 पर 2:39 PM
Accenture जून में 50000 एंप्लॉयीज को करेगी प्रमोट, भारत में कितने लोगों को मिलने वाली है खुशखबरी
Accenture में लगभग 801,000 लोग काम करते हैं।

Accenture Plc इस साल जून में दुनिया भर में लगभग 50,000 लोगों को प्रमोट करेगी। कंपनी की ओर से इस प्रोसेस में पहले से 6 महीने की देरी हो चुकी है। Accenture कंसल्टिंग सर्विसेज के लिए मांग में गिरावट का सामना कर रही है। ब्लूमबर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के इंटर्नल मेमो के मुताबिक, Accenture ने कर्मचारियों को बताया है कि प्रमोशंस में भारत में 15,000; यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका क्षेत्र में 11,000 और अमेरिका में 10,000 लोगों को शामिल किया जाएगा।

Accenture न्यूयॉर्क में लिस्टेड है। यह कदम ऐसे वक्त पर उठाया गया है, जब कंपनी को ग्राहक खर्च में कमी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के तहत अमेरिकी सरकार के कॉन्ट्रैक्ट्स की अधिक जांच से जूझना पड़ रहा है।

Accenture में 801,000 लोगों की वर्कफोर्स

कंपनी के लेटेस्ट अर्निंग्स स्टेटमेंट के अनुसार, Accenture में लगभग 801,000 लोग काम करते हैं। इसका मतलब है कि जून के प्रमोशंस में कंपनी के कुल कर्मचारियों में से लगभग 6% को शामिल किया जाएगा। Accenture ने ज्यादातर प्रमोशन दिसंबर 2024 में करने के बजाय जून 2025 में करने का फैसला लिया था। प्रतिद्वंद्वियों मैकिन्से पीएलसी और अर्न्स्ट एंड यंग एलएलपी की तरह, Accenture ने मांग में वृद्धि के चलते कोविड19 महामारी के दौरान जमकर हायरिंग की। लेकिन कारोबार में मंदी के कारण साल 2023 से 19,000 जॉब रोल्स को कट करना पड़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें