2023 Bajaj Platina 110 ABS launched: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारतीय बाजार में अपडेटेड प्लेटिना 110 एबीएस (Platina 110 ABS) को लॉन्च कर दिया है। 2023 बजाज प्लेटिना 110 ABS को भारत में 72,224 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि प्लेटिना 110 ABS पाने वाली 110cc सेगमेंट की पहली और एकमात्र बाइक है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो बहुत सारी जानकारियां दिखाता है। आइए जानते हैं कि इस बजाज की इस नई बाइक में क्या खास है।