भारत के ऑटो सेक्टर में जून 2024 में कई शानदार गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं। इनमें सेडान और एसयूवी से लेकर स्पोर्ट्स बाइक तक शामिल हैं। आने वाले कुछ हफ्तों में मारुति (Maruti), MG और Kia जैसी दिग्गज कंपनियां अपने व्हीकल लॉन्च करने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति डिजायर 2024 जून के दूसरे हफ्ते में लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं इस महीने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर भी लॉन्च होगी। अगर आप नई गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको यहां हमने इस हफ्ते लॉन्च होने वाली सभी गाड़ियों की पूरी जानकारी दी है।