Get App

Maruti's Most Safest Car: मारुति की सबसे सुरक्षित कार, कीमत भी इतनी कम कि खूबियों के हिसाब से लगे एकदम सस्ती

Maruti's Most Safest Car: मारुति ने पहली बार ऐसी कार पेश की है जिसने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। खास बात ये है कि यह खास खूबी ऐसे दाम में है कि कार खरीदारों के बजट में आ जाए। इसमें एक फीचर ऐसा दिया हुआ है, जो इस सेगमेंट में पहली बार हो रहा है। चेक करें इस कार की खास बाते

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 20, 2024 पर 10:49 AM
Maruti's Most Safest Car: मारुति की सबसे सुरक्षित कार, कीमत भी इतनी कम कि खूबियों के हिसाब से लगे एकदम सस्ती
Maruti's Most Safest Car: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति ने इस साल 2024 में एक ऐसा मॉडल पेश किया है जिसमें बेहतरीन लुक के साथ जबरदस्त परफॉरमेंस और माइलेज है ही, कीमत भी कम रखी गई है।

Maruti's Most Safest Car: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति ने इस साल 2024 में एक ऐसा मॉडल पेश किया है जिसमें बेहतरीन लुक के साथ जबरदस्त परफॉरमेंस और माइलेज है ही, कीमत भी कम रखी गई है। मारुति की 2024 Maruti Dzire ऐसी कार है जिसे 7-8 लाख रुपये में घर ला सकते हैं। खास बात ये है कि यह मारुति की पहली कार है जिसने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। ऐसे में अगर आप कम दाम में सेफ्टी के साथ जबरदस्त परफॉरमेंस वाली कोई कार लाना चाहते हैं तो एक बार इस पर भी गौर सकते हैं। हालांकि ध्यान रखें कि अभी जो कीमतें हैं, वह 31 दिसंबर 2024 तक ही मान्य है। यहां वैरिएंट्स की प्राइस रेंज के साथ-साथ ओवरऑल फीचर के बारे में बताया जा रहा है।

2024 Maruti Dzire वैरिएंट्स की क्या है प्राइस रेंज

मारुति के डिजायर के 2024 मॉडल को चार वैरिएंट-LXi, VXi, ZXi, और ZXi Plus में पेश किया गया है। इसके LXi वैरिएंट की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू है और टॉप वैरिएंट की कीमत 10.14 लाख रुपये से शुरू है। ध्यान दें कि यह कीमत एक्स-शोरूम हैं यानी कि ऑन रोड प्राइस में राज्य के हिसाब से बदलाव होगा। ध्यान दें कि यह कार टैक्सी की तरह नहीं बिकेगी यानी कि सिर्फ प्राइवेट खरीदार ही इसे खरीद सकेंगे।

क्या है खूबियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें