Electric Vehicle: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी ओला इलेक्ट्रिक की बाजार हिस्सेदारी अप्रैल में बढ़कर 50 फीसदी हो गई। कंपनी ने इस अवधि में 33,062 स्कूटर बेचे हैं। दिलचस्प बात यह है कि अप्रैल में भारत में ईवी की बिक्री घटी है लेकिन इसके बावजूद ओला इलेक्ट्रिक के मार्केट शेयर में उछाल देखने को मिला है। EV टू-व्हीलर मार्केट में अप्रैल में मासिक आधार पर बिक्री में लगभग 52 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई। इस दौरान कंपनियों ने कुल 64013 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। ये आंकड़े आज 1 मई को वाहन वेबसाइट ने जारी किए हैं।