Get App

Harley-Davidson की सबसे सस्ती बाइक आज होगी लॉन्च, संभावित कीमत और फीचर्स समेत तमाम डिटेल

Harley-Davidson ने बाइक के फीचर्स का खुलासा किया है। कंपनी के मुताबिक इस बाइक में एयर/ऑयल कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन, सिंगल-सिलेंडर 440cc इंजन होगा। X440 में रेट्रो ट्रेड पैटर्न वाले MRF टायर हैं। इसमें आगे और पीछे के पहिये पर सिंगल-डिस्क ब्रेक हैं

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 03, 2023 पर 3:57 PM
Harley-Davidson की सबसे सस्ती बाइक आज होगी लॉन्च, संभावित कीमत और फीचर्स समेत तमाम डिटेल
Harley-Davidson आज 3 जुलाई को भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती X440 बाइक को लॉन्च करने जा रही है।

Harley Davidson X440 : अमेरिकी कंपनी हार्ले-डेविडसन आज 3 जुलाई को भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती X440 बाइक को लॉन्च करने जा रही है। यह भारत में तैयार बाइक है जिसे कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के साथ मिलकर बनाया है। इस बाइक का भारतीय ग्रारकों को बेसब्री से इंतजार है। लॉन्च इवेंट शाम 7.20 बजे शुरू होगा और इसे हार्ले-डेविडसन इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।

इस बाइक में क्या है खास

इससे पहले Harley-Davidson ने बाइक के फीचर्स का खुलासा किया है। कंपनी के मुताबिक इस बाइक में एयर/ऑयल कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन, सिंगल-सिलेंडर 440cc इंजन होगा। X440 में रेट्रो ट्रेड पैटर्न वाले MRF टायर हैं। इसमें आगे और पीछे के पहिये पर सिंगल-डिस्क ब्रेक हैं और मानक के रूप में डुअल-चैनल एबीएस प्रदान किया गया है। इसमें आगे और पीछे के पहिये पर सिंगल-डिस्क ब्रेक हैं और स्टैंडर्ड के रूप में डुअल-चैनल एबीएस दिया गया है।

कंपनी ने शेयर की तस्वीरें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें