Get App

Electric Scooter Photos: हीरो के धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 की आपने भी की थी बुकिंग? फौरन पढ़ें ये खबर

Hero Electric Scooter: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA V1 की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी नए साल के पहले दिन रविवार को बेंगलुरु में की गई। Hero MotoCorp ने एक बयान में कहा कि जयपुर और दिल्ली में भी इसकी डिलीवरी जल्द शुरू होगी। पिछले साल अक्टूबर 2022 में कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स- Vida V1 Plus और V1 Pro में लॉन्च किया था

Translated By: Akhileshअपडेटेड Jan 02, 2023 पर 7:49 PM
Electric Scooter Photos: हीरो के धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 की आपने भी की थी बुकिंग? फौरन पढ़ें ये खबर
Hero Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट VIDA V1 Plus 1,35,705 रुपये में और VIDA V1 Pro 1,46,880 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में उपलब्ध है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सभी कनेक्टेड फीचर्स, पोर्टेबल चार्जर और चार्जिंग सर्विस से लैस है।

Hero Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ सिंगल चार्ज पर 163 किमी है। अक्टूबर, 2022 में कंपनी ने VIDA V1 के लॉन्चिंग के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट में कदम रखा था, जो रिमूवेबल बैटरी और थ्री-वे चार्जिंग विकल्पों के साथ आता है।

Hero Electric Scooter: दोनों Vida वेरिएंट में 7 इंच की टच स्क्रीन, कीलेस कंट्रोल, टू-वे थ्रॉटल, SOS अलर्ट, फास्ट चार्जिंग सहित कई अन्य शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

Hero Electric Scooter: Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसके इलेक्ट्रिक वाहन डिजाइन के कारण 26-लीटर की स्टोरेज क्षमता मिलती है। दोनों वेरिएंट में 6kW इलेक्ट्रिक मोटर है और यह 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है।

Hero Electric Scooter: हीरो Vida V1 की बैटरी रिमूवेबल है। इसे घर या ऑफिस कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसे सिर्फ 6 घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें