भारत की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की हार्ले-डेविडसन X440 (Harley Davidson X440) को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। हार्ले-डेविडसन की इस सबसे सस्ती बाइक को ग्राहक हाथों-हाथ ले रहे हैं। हार्ले-डेविडसन X440 को 2.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बीते 3 जुलाई को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। बाद में नई कीमत की घोषणा की गई। लॉन्च के साथ ही इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी गई। इस बाइक को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है। कंपनी ने घोषणा की है कि इस बाइक को ग्राहकों की तरफ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।