Hero Xpulse 200 4V Pro Dakar Edition: हीरो मोटोकॉर्प ने आज 18 दिसंबर को Xpulse 200 4V Pro का डकार स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन की कीमत 1.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने कहा कि Xpulse 200 डकार एडिशन की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक कंपनी की अधिकृत डीलरशिप पर जाकर इसके बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह वर्जन एडवेंचर मोटरसाइकिल के मौजूदा वेरिएंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।