Get App

Hero Xpulse 200 4V Pro का Dakar एडिशन लॉन्च, कीमत और फीचर्स समेत पूरी डिटेल

Hero Xpulse 200 4V Pro Dakar Edition: वाहन में ऑल-टेरेन टायर है, जो राइडर्स को ऑफ-रोड पर आरामदायक राइडिंग का अनुभव देगा। यह स्पोक व्हील्स पर चलता है, जिनमें ट्यूबलेस टायर नहीं हैं। इसके व्हील्स आगे की तरफ 21-इंच और पीछे की तरफ 18-इंच के हैं। दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक लगे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2024 पर 4:56 PM
Hero Xpulse 200 4V Pro का Dakar एडिशन लॉन्च, कीमत और फीचर्स समेत पूरी डिटेल
हीरो मोटोकॉर्प ने आज 18 दिसंबर को Xpulse 200 4V प्रो का डकार स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है।

Hero Xpulse 200 4V Pro Dakar Edition: हीरो मोटोकॉर्प ने आज 18 दिसंबर को Xpulse 200 4V Pro का डकार स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन की कीमत 1.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने कहा कि Xpulse 200 डकार एडिशन की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक कंपनी की अधिकृत डीलरशिप पर जाकर इसके बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह वर्जन एडवेंचर मोटरसाइकिल के मौजूदा वेरिएंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Hero Xpulse 200 4V Pro Dakar Edition में क्या है खास?

Xpulse 200 बाइक का डकार एडिशन प्रो वेरिएंट से इंस्पायर्ड है। इसमें स्टैंडर्ड बाइक की तुलना में कुछ विज़ुअल अपग्रेड हैं। डकार एडिशन में Xpulse 200 4V Pro के अधिकांश हार्डवेयर मौजूद हैं। हालांकि, बाइक अब नॉबी ऑफ-रोड सक्षम टायर के साथ आती है। ये बाइक के प्रो वेरिएंट पर वैकल्पिक फिटमेंट के रूप में उपलब्ध हैं।

Xpulse 200 4V डकार एडिशन में आगे की तरफ अपलिफ्टेड फेंडर है, जिसमें फ्यूल टैंक पर डकार लोगो और हर कोने पर लेटेस्ट ग्राफिक्स हैं। मोड को दोनों सिरों पर स्लीक इंडिकेटर्स के साथ सिग्नेचर राउंड-शेप्ड हेडलाइट सेटअप के साथ पेश किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें