Get App

Kia Sonet Facelift भारत में लॉन्च, बुकिंग और डिलीवरी समेत तमाम डिटेल

Kia Sonet Facelift : उम्मीद की जा रही है कि इसे 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जाएगा। खरीदारों को इसके पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प मिलेंगे। इस SUV का मुकाबला Hyundai Venue, Tata Nexon और Maruti Suzuki Brezza जैसी गाड़ियों से होगा

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 14, 2023 पर 6:59 PM
Kia Sonet Facelift भारत में लॉन्च, बुकिंग और डिलीवरी समेत तमाम डिटेल
Kia India ने Sonet का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है।

Kia Sonet Facelift : कार बनाने वाली कंपनी Kia India ने Sonet का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। देश में सोनेट को पेश करने के दो साल से अधिक समय के बाद कंपनी मिड-साइकिल फेसलिफ्ट लेकर आई है। हालांकि कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट SUV की कीमत का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है कि इसे 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जाएगा। खरीदारों को इसके पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प मिलेंगे। इस SUV का मुकाबला Hyundai Venue, Tata Nexon और Maruti Suzuki Brezza जैसी गाड़ियों से होगा।

Kia Sonet के फेसलिफ्ट वर्जन के लिए प्री-बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी। वहीं, डिलीवरी अगले कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही तक शुरू हो जाएगी।

Kia Sonet Facelift : डिजाइन में क्या है खास

सोनेट फेसलिफ्ट वर्जन में एलईडी हेडलाइट्स के नए सेट के साथ-साथ डे-टाइम रनिंग लाइट्स और एक अपडेटेड फ्रंट ग्रिल और बम्पर के साथ एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट मिलता है। सबकॉम्पैक्ट एसयूवी एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस ऑडियो सिस्टम और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से भी लैस है। सोनेट के हायर वेरिएंट को लेवल 1 ADAS के साथ पेश किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें