Kia Sonet Facelift : कार बनाने वाली कंपनी Kia India ने Sonet का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। देश में सोनेट को पेश करने के दो साल से अधिक समय के बाद कंपनी मिड-साइकिल फेसलिफ्ट लेकर आई है। हालांकि कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट SUV की कीमत का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है कि इसे 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जाएगा। खरीदारों को इसके पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प मिलेंगे। इस SUV का मुकाबला Hyundai Venue, Tata Nexon और Maruti Suzuki Brezza जैसी गाड़ियों से होगा।