Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी नई 5-डोर वाली Thar Roxx को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 3-डोर थार लॉन्च करने के करीब 14 साल बाद पेश किया है। Thar Roxx में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में छह वेरिएंट दिए गए हैं। इसकी कीमत ₹12.99 लाख से ₹18.99 लाख के बीच तय की गई है। इस कार के लिए बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं, इसकी डिलीवरी दशहरा (12 अक्टूबर) से शुरू की जाएगी। इस गाड़ी का मुकाबला Force Gurkha और Maruti Suzuki Jimny से होगा।