ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) अपने मौजूदा बिक्री नेटवर्क के जरिये अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को बेचेगी। एमएंडएम के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि कंपनी ग्राहकों को एक जगह ही सभी विकल्प उपलब्ध कराना चाहती है। थार और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां बेचने वाली इस कार कंपनी ने दो नए EV मॉडल पेश किए हैं, जिनमें BE 6e और XEV 9e शामिल हैं। इनकी डिलीवरी अगले साल फरवरी-मार्च में शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी इस समय बाजार में एक इलेक्ट्रिक मॉडल - XUV 400 बेचती है।