Get App

M&M मौजूदा सेल्स नेटवर्क के जरिए बेचेगी EV, एक जगह उपलब्ध होंगे सभी विकल्प

M&M ने दो नए इलेक्ट्रिक ब्रांडों के लिए प्रोडक्शन कैपिसिटी सहित ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए 4500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। यह निवेश कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2022-27 के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस के लिए घोषित 16000 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर का हिस्सा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2024 पर 2:40 PM
M&M मौजूदा सेल्स नेटवर्क के जरिए बेचेगी EV, एक जगह उपलब्ध होंगे सभी विकल्प
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) अपने मौजूदा बिक्री नेटवर्क के जरिये अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को बेचेगी।

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) अपने मौजूदा बिक्री नेटवर्क के जरिये अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को बेचेगी। एमएंडएम के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि कंपनी ग्राहकों को एक जगह ही सभी विकल्प उपलब्ध कराना चाहती है। थार और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां बेचने वाली इस कार कंपनी ने दो नए EV मॉडल पेश किए हैं, जिनमें BE 6e और XEV 9e शामिल हैं। इनकी डिलीवरी अगले साल फरवरी-मार्च में शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी इस समय बाजार में एक इलेक्ट्रिक मॉडल - XUV 400 बेचती है।

ग्राहकों को एक ही जगह पर मिलेंगे सभी विकल्प

M&M के ऑटो और फार्म सेक्टर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CEO राजेश जेजुरिकर ने कहा, "हम सेल्स चैनल को एक जैसा इसलिए रखना चाहते हैं, ताकि ग्राहक को ICE (internal combustion engine cars) और EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) के बीच विकल्प मिल सके।” वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या कंपनी अपने EV रेंज के लिए एक अलग बिक्री नेटवर्क स्थापित करने पर भी विचार करेगी। बता दें कि टाटा मोटर्स ने ईवी मॉडल बेचने के लिए एक अलग सेल्स चैनल स्थापित किया है।

ईवी के लिए अलग बिक्री नेटवर्क न होने के कारणों के बारे में विस्तार से बताते हुए जेजुरिकर ने कहा, "ग्राहकों को हमारे आउटलेट में आकर सभी प्रोडक्ट्स देखने चाहिए, ताकि फिर वे चुन सकें, और कभी-कभी वे एक से अधिक (मॉडल) ले लेंगे। तो यह एक तरीका है, जिससे मांग बढ़ती है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें