मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) को उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष में उसकी सीएनजी कारों की बिक्री 30 फीसदी से अधिक बढ़ जाएगी। कंपनी इस अवधि में करीब 6 लाख गाड़ियां बेच सकती है। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने आज 12 मई को यह जानकारी दी। देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष में लगभग तीन लाख यूनिट निर्यात करने का लक्ष्य भी तय किया है। मारुति सुजुकी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 1.28 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 12676.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।