मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की नई 7 सीटर कार Invicto 5 जुलाई को लॉन्च होने वाली है। लेकिन इसके पहले इस MPV की कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं। MotorBeam के मुताबिक मारुति सुजुकी इनविक्टो MPV को एक डीलरशिप पर देखा गया था। बता दें कि Maruti Suzuki Invicto को किसी भी NEXA डीलरशिप पर 25000 रुपये का भुगतान करके बुक किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह भारत में सबसे महंगी मारुति सुजुकी कार होगी। यह टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का री-बैज वर्जन है और इसे कर्नाटक में टोयोटा के फैक्ट्री में विकसित किया जाएगा।