मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। कंपनी ने 24 अगस्त को BSE फाइलिंग में कहा है कि उसे एयरबैग कंट्रोस यूनिट में खराबी की आशंका है। लिहाजा 166 Dzire Tour S due को वापस मंगा लिया है। इसमें आगे कहा गया है कि 6 अगस्त 2022 से 16 अगस्त 2022 के बीच बनी कारों में संदिग्ध तौर पर कुछ खामियां पाई गई हैं। जिन्हें कंपनी ने वापस मंगाने का फैसला किया है।