Get App

Maruti Suzuki की एयरबैग यूनिट में खामी, कंपनी ने वापस मंगाई 166 कारें

कंपनी ने 6 अगस्त से 16 अगस्त 2022 के बीच बने वाहनों में संदेह के तौर पर कुछ खामियां पाई हैं। जिन्हें कंपनी वापस मंगा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 24, 2022 पर 9:32 AM
Maruti Suzuki की एयरबैग यूनिट में खामी, कंपनी ने वापस मंगाई 166 कारें
कपनी ने कहा है कि एयरबैग कंट्रोल यूनिट की खामियों को फ्री में ठीक किया जाएगा।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। कंपनी ने 24 अगस्त को BSE फाइलिंग में कहा है कि उसे एयरबैग कंट्रोस यूनिट में खराबी की आशंका है। लिहाजा 166 Dzire Tour S due को वापस मंगा लिया है। इसमें आगे कहा गया है कि 6 अगस्त 2022 से 16 अगस्त 2022 के बीच बनी कारों में संदिग्ध तौर पर कुछ खामियां पाई गई हैं। जिन्हें कंपनी ने वापस मंगाने का फैसला किया है।

कंपनी ने लोगों को दी सलाह

कंपनी ने कहा है कि इन कारों में एयरबैग कंट्रोल यूनिट को फ्री में ठीक किया जाएगा। इसीलिए इन कारों को वापस लिया है। कंपनी ने आशंका जताई है कि एयरबैग यूनिट में जो खामियां हैं, उसमें बाद में खराबी आ सकती है। लिहाजा बाद में लोगों को दिक्कत हो सकती है। कार बनाने वाली कंपनी ने लोगों को सुझाव दिए हैं कि जब तक एयरबैग यूनिट में बदलाव न हो जाए। तब तक कार न चलाएं। कार के मालिकों को मारुति सुजुकी के अथराइज्ड वर्कशॉप से संपर्क किया जाएगा।

Bihar CBI Raid: बिहार में आज फ्लोर टेस्ट से पहले CBI रेड, RJD MLC सुनील सिंह, सांसद अशफाक करीम के घर पर पड़े छापे

जानिए कैसे पता करें आपकी कार में गड़बड़ी है या नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें