Get App

Nitin Gadkari ने लॉन्च किया हाइड्रोजन से चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी Toyota Mirai, जानें खासियत

Toyota Mirai दुनिया की अपनी तरह की पहली कार है और यह एक बार फुल टैंक होने पर 646 किमी तक चल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 16, 2022 पर 7:03 PM
Nitin Gadkari ने लॉन्च किया हाइड्रोजन से चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी Toyota Mirai, जानें खासियत
Toyota Mirai के लॉन्च के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अन्य

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को ग्रीन हाइड्रोजन आधारित आधुनिक फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (FCEV) टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) को लॉन्च किया। गडकरी ने बताया कि यह भारत में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है और इसका उद्देश्य देश में इस तरह के वाहनों के लिए परिवेश तैयार करना है।

गडकरी ने कहा कि जीरो-कार्बन उत्सर्जन के लिए हाइड्रोजन से चलने वाले FCEV सबसे बेहतर विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है और इसमें पानी के अतिरिक्त कोई और उत्सर्जन नहीं होता।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन को रिन्यूएबल एनर्जी और प्रचुर मात्रा में उपलब्ध बायोमास से बनाया जा सकता है। गडकरी ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन की क्षमता का इस्तेमाल करने वाली टेक्नोलॉजी को अपनाने से भारत को भविष्य में एक स्वच्छ और किफायती ऊर्जा हासिल करने में मदद मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें