Get App

Ola S1X EV : ओला ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, शुरुआती कीमत 89,999 रुपये

नए Ola S1X स्कूटर में 150 किलोमीटर की रेंज और और इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है। ओला इलेक्ट्रिक के शुरुआती ऑफर वाले मॉडल के आधार पर कीमत लगभग 89,999 रुपये से शुरू होती है। यह स्कूटर हल्की बैटरी, बेहतर थर्मल परफॉर्मेंस और एडिशनल सेफ्टी से लैस है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Aug 15, 2023 पर 2:16 PM
Ola S1X EV : ओला ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, शुरुआती कीमत 89,999 रुपये
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने अब तक के सबसे सस्ते स्कूटर को लॉन्च कर दिया है।

Ola S1X EV : भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने अब तक के सबसे सस्ते स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। अधिक खरीदारों को लुभाने के लिए कंपनी ने आज 15 अगस्त को इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X को पेश किया है। ओला इलेक्ट्रिक ने इसका ऐलान अपने "End Ice Age, Part 1" इवेंट में किया। यह इवेंट आज 15 अगस्त को दोपहर से शुरू हुआ है, जिसे कंपनी "कस्टमर डे" के रूप में मनाती है। CEO भाविश अग्रवाल का कहना है कि ओला इलेक्ट्रिक के S1X स्कूटर की डिलीवरी दिसंबर 2023 में होने वाली है। कंपनी ने आज अपने इवेंट में कई ईवी स्कूटर, मोटरसाइकिल और एक सुपर-स्पोर्ट्स बाइक से पर्दा हटाया है।

मिलेगी 150 किलोमीटर की रेंज

नए Ola S1X स्कूटर में 150 किलोमीटर की रेंज और और इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है। ओला इलेक्ट्रिक के शुरुआती ऑफर वाले मॉडल के आधार पर कीमत लगभग 89,999 रुपये से शुरू होती है। यह स्कूटर हल्की बैटरी, बेहतर थर्मल परफॉर्मेंस और एडिशनल सेफ्टी से लैस है। पहली बार, टीम ने अपनी पहली लिथियम सेल का भी खुलासा किया। हालांकि इसका इस्तेमाल नए स्कूटरों में नहीं किया जाएगा। टीम ने नई बाइक "क्रूज़र," "एडवेंचर" और "रोडस्टर" भी लॉन्च की है।

कंपनी ने MoveOS 4 अपडेट को भी लॉन्च किया है, बीटा वर्जन 15 सितंबर से उपलब्ध होगा। ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने इसे कंपनी द्वारा अब तक का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर रिलीज बताया। कंपनी ने आज 100 नए कस्टमर सर्विस सेंटर भी लॉन्च किए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें