Ola S1X EV : भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने अब तक के सबसे सस्ते स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। अधिक खरीदारों को लुभाने के लिए कंपनी ने आज 15 अगस्त को इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X को पेश किया है। ओला इलेक्ट्रिक ने इसका ऐलान अपने "End Ice Age, Part 1" इवेंट में किया। यह इवेंट आज 15 अगस्त को दोपहर से शुरू हुआ है, जिसे कंपनी "कस्टमर डे" के रूप में मनाती है। CEO भाविश अग्रवाल का कहना है कि ओला इलेक्ट्रिक के S1X स्कूटर की डिलीवरी दिसंबर 2023 में होने वाली है। कंपनी ने आज अपने इवेंट में कई ईवी स्कूटर, मोटरसाइकिल और एक सुपर-स्पोर्ट्स बाइक से पर्दा हटाया है।