ओला इलेक्ट्रिक के पास कंपनी के मालिकाना हक वाले 800 से ज्यादा स्टोर हैं। भाविश अग्रवाल की यह कंपनी अगले 19 दिनों में अपने नेटवर्क में चार गुना से भी ज्यादा बढ़ोतरी करना चाहती है और 20 दिसंबर 2024 तक भारत में यह संख्या बढ़ाकर 4,000 स्टोर करेगी। ओला इलेक्ट्रिक ने अक्टूबर में ऐलान किया था कि वह मार्च 2025 तक अपने स्टोर की संख्या बढ़ाकर 2,000 करना चाहती है। हालांकि, 2 दिसंबर को जारी बयान में कंपनी का कहना था कि बड़े बाजारों में इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रचलन को तेजी से बढ़ावा देने के लिए कंपनी इससे पहले अपनी योजना को रफ्तार देना चाहती है।
