Get App

Ola ने मई में बेचे 35000 से अधिक ई-स्कूटर, S1, S1 Pro की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

Ola Electric का दावा है कि उसने पिछले महीने 35,000 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। यह आंकड़ा पिछले साल इसी अवधि में बेचे गए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तुलना में 303 फीसदी अधिक है। मई 2022 में ओला इलेक्ट्रिक ने 8,681 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Jun 03, 2023 पर 5:51 PM
Ola ने मई में बेचे 35000 से अधिक ई-स्कूटर, S1, S1 Pro की कीमतों में हुई बढ़ोतरी
ओला इलेक्ट्रिक ने मई 2023 महीने के लिए अपने बिक्री के आंकड़ों का खुलासा किया है।

Ola Electric : बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली स्टार्ट-अप कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने मई 2023 महीने के लिए अपने बिक्री के आंकड़ों का खुलासा किया है। कंपनी का दावा है कि उसने पिछले महीने 35,000 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। यह आंकड़ा पिछले साल इसी अवधि में बेचे गए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तुलना में 303 फीसदी अधिक है। मई 2022 में ओला इलेक्ट्रिक ने 8,681 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे।

अप्रैल के मुकाबले 16.6 फीसदी अधिक स्कूटर बिके

इसके अलावा, पिछले महीने यानी अप्रैल में कंपनी ने 30,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की थी। तिमाही आधार पर कंपनी ने मई में 16.6 फीसदी अधिक स्कूटर बेचे हैं। ओला ने हाल ही में भारत में अपने 500वें एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया और कंपनी का इस साल अगस्त तक 1000 रिटेल आउटलेट खोलने का लक्ष्य है।

ओला ने भी बढ़ाए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के दाम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें