ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने फरवरी में 25,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। कंपनी की इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मार्केट में हिस्सेदारी अब 28 प्रतिशत से अधिक है। इस तरह यह मार्केट शेयर में लीडर बनी हुई है। ओला इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा, कंपनी ने S1 पोर्टफोलियो और देश भर में 4,000 स्टोर के सेल्स-एंड-सर्विस नेटवर्क के दम पर बिक्री की यह उपलब्धि हासिल की। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने फरवरी माह में बिक्री की मजबूत रफ्तार और लीडरशिप पोजिशन सफलतापूर्वक बरकरार रखी।