कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक नया पेट्रोल पावरट्रेन डेवलप कर रही है जिसका इस्तेमाल उसके प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) हैरियर (Harrier) और सफारी (Safari) में किया जाएगा। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। ये मॉडल अभी दो लीटर डीजल इंजन के साथ आते हैं। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा कि इंजन बनाया जा रहा है और आगे चलकर इसे दो मॉडलों में पेश किया जाएगा।