Get App

Tata Motors डेवलप कर रही है नया पेट्रोल इंजन, Harrier और Safari में किया जाएगा इस्तेमाल

शैलेश चंद्रा ने कहा कि Tata Motors ने केवल डीजल पावरट्रेन पर फोकस किया है, क्योंकि उस सेगमेंट में हर साल करीब दो लाख यूनिट का 80 फीसदी बाजार डीजल पर निर्भर है। इस सेगमेंट में हैरियर और सफारी आती हैं। टाटा मोटर्स ने पिछले हफ्ते हैरियर और सफारी के नए मॉडल पेश किए थे

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 22, 2023 पर 3:56 PM
Tata Motors डेवलप कर रही है नया पेट्रोल इंजन, Harrier और Safari में किया जाएगा इस्तेमाल
टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक नया पेट्रोल पावरट्रेन डेवलप कर रही है।

कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक नया पेट्रोल पावरट्रेन डेवलप कर रही है जिसका इस्तेमाल उसके प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) हैरियर (Harrier) और सफारी (Safari) में किया जाएगा। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। ये मॉडल अभी दो लीटर डीजल इंजन के साथ आते हैं। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा कि इंजन बनाया जा रहा है और आगे चलकर इसे दो मॉडलों में पेश किया जाएगा।

टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर का बयान

शैलेश चंद्रा ने कहा कि कंपनी ने केवल डीजल पावरट्रेन पर फोकस किया है, क्योंकि उस सेगमेंट में हर साल करीब दो लाख यूनिट का 80 फीसदी बाजार डीजल पर निर्भर है। इस सेगमेंट में हैरियर और सफारी आती हैं। चंद्रा ने कहा, "हमारा शुरुआत में डीजल पर फोकस एक साधारण कारण से गया कि इस एसयूवी सेगमेंट के लिए दो लाख यूनिट के बाजार का 80 फीसदी मूल रूप से डीजल है, जिसका मतलब है कि ग्राहक इसके बेहतर ‘टॉर्क’ प्रदर्शन के कारण डीजल को पसंद करते हैं।"

1.5 लीटर GDI इंजन पर काम कर रही है कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें