Get App

Tata CNG Cars Launch: टाटा मोटर्स ने लॉन्च की Tigor CNG-Tiago CNG कार, जानें कीमत और फीचर्स समेत पूरी डिटेल

टाटा ने अपने Tiago और Tigor मॉडल को iCNG टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 19, 2022 पर 7:04 PM
Tata CNG Cars Launch: टाटा मोटर्स ने लॉन्च की Tigor CNG-Tiago CNG कार, जानें कीमत और फीचर्स समेत पूरी डिटेल
CNG कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स की जंग मारुति सुजुकी और हुंडई से होगी

Tata CNG Cars Launch: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इसके विकल्प के तौर पर बुधवार को दो नई सीएनजी कारें लॉन्च की हैं। घरेलू ऑटो प्रमुख ने भारतीय खरीदारों के लिए आज टाटा टिगोर सीएनजी (Tata Tigor CNG) और टियागो सीएनजी (Tiago CNG) कारें लॉन्च की। इन दोनों कारों के बारे में काफी समय से खबरें आ रही थी और ग्राहकों को भी इनका इंतजार बेसब्री से हैं।

सीएनजी कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स की जंग मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और हुंडई (Hyundai) से होगी। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मारुति और हुंडई CNG मार्केट पर राज कर रही है और अब इनको टाटा मोटर्स से टक्कर मिलेगी। वर्तमान में इन दोनों कंपनियों के अलावा कोई अन्य कंपनी फैक्टरी फिटेड CNG कार ऑफर नहीं करती, लेकिन टाटा अब इन दोनों कंपनियो की टेंशन बढ़ाने के लिए नए CNG मॉडल्स लॉन्च कर दी है।

टाटा ने इन दोनों कारों के लिए प्री-बुकिंग पिछले हफ्ते ही शुरु कर दी थी। लोकेशन और वेरिएंट के आधार पर 5,000 रुपये से 10,000 रुपये तक का टोकन अमाउंट देकर आप बुकिंग कर सकते हैं। टाटा मोटर्स का दावा है कि उसकी दोनों CNG कारें बेस्ट इन क्लास पॉवर के साथ लॉन्च की गई है।

नई Tiago iCNG और Tigor iCNG रेवोट्रॉन 1.2L BS6 इंजन द्वारा संचालित हैं जो 73 ps की अधिकतम पॉवर जेनरेट करता है। Tigao iCNG की ग्राउंड क्लियरेंस 168mm और Tigor iCNG की 165mm है जो बेहतर राइड देती है, साथ ही पहाड़ी और टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर भी अच्छा ड्राइव अनुभव देती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें