Get App

Triumph Speed 400 और Scrambler 400X बाइक लॉन्च, कीमत 2.23 लाख रुपये

Bajaj Auto और Triumph ने बुधवार को बताया कि ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत 2.33 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, पहले 10,000 ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 2.23 लाख रुपये होगी है। स्क्रैंब्लर की कीमत की घोषणा अभी नहीं की गई है। दोनों कंपनियों ने 2017 में वैश्विक साझेदारी की थी

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 05, 2023 पर 8:06 PM
Triumph Speed 400 और Scrambler 400X बाइक लॉन्च, कीमत 2.23 लाख रुपये
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और ब्रिटेन के मोटरसाइकिल ब्रांड Triumph ने मिलकर दो बाइक- Triumph Speed 400 और Scrambler 400X को लॉन्च कर दिया है।

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और ब्रिटेन के मोटरसाइकिल ब्रांड Triumph ने मिलकर दो बाइक- Triumph Speed 400 और Scrambler 400X को लॉन्च कर दिया है। इन बाइक्स से वैश्विक रूप से पिछले हफ्ते लंदन में पर्दा हटाया गया था। दोनों कंपनियों ने बुधवार को बताया कि ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत 2.33 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, पहले 10,000 ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 2.23 लाख रुपये होगी है। स्क्रैंब्लर की कीमत की घोषणा अभी नहीं की गई है। दोनों कंपनियों ने 2017 में वैश्विक साझेदारी की थी।

Triumph Speed 400

ट्रायम्फ स्पीड 400 एक स्ट्रीट-फोकस्ड बाइक है और इसकी डिजाइन बड़ी ट्रायम्फ स्पीड 900 से प्रेरित है। अपनी मॉडर्स-रेट्रो स्टाइलिंग को ध्यान में रखते हुए स्पीड 400 में एक ब्लैक-आउट इंजन और एक गोल हेडलाइट के साथ-साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट भी मिलता है।

बाइक में यूएसडी फोर्क्स, पीछे मोनोशॉक, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17 इंच के अलॉय व्हील, डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट्स समेत बहुत कुछ मिलता है। स्पीड 400 में BAS नॉन-स्विचेबल है, जबकि स्क्रैम्बलर 400X में स्विचेबल ABS मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें