TVS मोटर कंपनी लिमिटेड और BMW Motorrad ने CE-02 से पर्दा हटा दिया है। दोनों ऑटोमोबाइल कंपनियों ने साथ मिलकर अपना पहला EV टू व्हीलर CE-02 डिजाइन और डेवलप करने का निर्णय लिया है। इसे भारत में साल 2024 में लॉन्च करने की तैयारी है। यह इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर TVS-BMW प्लेटफॉर्म से पहला EV 2-व्हीलर होगा जिसे दोनों कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म पर साथ मिलकर तैयार करेंगी। CE-02 की मैन्युफैक्चरिंग TVS द्वारा तमिलनाडु के होसुर स्थित प्लांट में की जाएगी।