Get App

TVS और BMW मिलकर तैयार करेंगी पहला EV टू-व्हीलर CE-02, भारत में 2024 में होगा लॉन्च

TVS मोटर कंपनी के डायरेक्टर और CEO केएन राधाकृष्णन ने कहा कि CE-02 टीवीएस और बीएमडब्ल्यू द्वारा साथ मिलकर डिजाइन और डेलपल किया जाने वाला पहला प्रोडक्ट है। यह बाइक युवा कस्टमर्स पर फोकस्ड है और यह बिल्कुल यूनिक और अलग ईवी होगी

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 07, 2023 पर 5:10 PM
TVS और BMW मिलकर तैयार करेंगी पहला EV टू-व्हीलर CE-02, भारत में 2024 में होगा लॉन्च
TVS मोटर कंपनी लिमिटेड और BMW Motorrad ने CE-02 से पर्दा हटा दिया है।

TVS मोटर कंपनी लिमिटेड और BMW Motorrad ने CE-02 से पर्दा हटा दिया है। दोनों ऑटोमोबाइल कंपनियों ने साथ मिलकर अपना पहला EV टू व्हीलर CE-02 डिजाइन और डेवलप करने का निर्णय लिया है। इसे भारत में साल 2024 में लॉन्च करने की तैयारी है। यह इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर TVS-BMW प्लेटफॉर्म से पहला EV 2-व्हीलर होगा जिसे दोनों कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म पर साथ मिलकर तैयार करेंगी। CE-02 की मैन्युफैक्चरिंग TVS द्वारा तमिलनाडु के होसुर स्थित प्लांट में की जाएगी।

टीवीएस मोटर कंपनी के CEO का बयान

टीवीएस मोटर कंपनी के डायरेक्टर और CEO केएन राधाकृष्णन ने कहा, "CE-02 टीवीएस और बीएमडब्ल्यू द्वारा साथ मिलकर डिजाइन और डेलपल किया जाने वाला पहला प्रोडक्ट है। यह बाइक युवा कस्टमर्स पर फोकस्ड है और यह बिल्कुल यूनिक और अलग ईवी होगी।"

BMW Motorrad के प्रमुख ने क्या कहा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें