TVS Jupiter 110cc: TVS मोटर ने आज 22 अगस्त को अपने नए स्कूटर जुपिटर 110 cc को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को 73700 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। पेट्रोल से चलने वाले इस स्कूटर के चार वेरिएंट्स होंगे, जिनमें ड्रम, ड्रम अलॉय, ड्रम SXC और डिस्क शामिल हैं। टीवीएस का यह नया मॉडल होंडा एक्टिवा और हीरो प्लेजर प्लस जैसे अन्य 110 सीसी ICE स्कूटरों से मुकाबला करेगा।
