Elon Musk's Starlink: एलॉन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक भारत में अपने लॉन्च के काफी करीब पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी को भारतीय दूरसंचार विभाग (DoT) से ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाई सैटेलाइट (GMPCS) लाइसेंस कुछ हफ्तों में मिलने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक, स्टारलिंक ने अपने लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) में उल्लिखित सभी सुरक्षा अनुपालन आवश्यकताओं को पूरा कर लिया है। लाइसेंस मिलने के बाद जल्द ही स्टारलिंक भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं को लॉन्च कर सकता है।