Elon Musk: अमेरिका के दिग्गज कारोबारी एलॉन मस्क को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। कथित तौर पर उन्होंने OpenAI को मिडिल ईस्ट में एक बड़े AI इंफ्रास्ट्रक्चर सौदे को हासिल करने से रोकने की कोशिश की थी। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने ऐसा तब किया था जब तक कि उनकी अपनी AI कंपनी, xAI को उसमें शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, उनके प्रयास असफल रहे थे। इस सौदे की घोषणा पिछले सप्ताह की गई थी, जिसमें OpenAI और कई अमेरिकी टेक कंपनियां एक अमीराती AI कंपनी G42 के साथ मिलकर अबू धाबी में एक विशाल का निर्माण कर रही हैं।