अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एपल (Apple) का 'फार आउट (Far out)' इवेंट बुधवार 7 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 10:30 बजे शुरू किया। इस इवेंट में कंपनी ने नई आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14 Series), एपल वॉच सीरीज 8 (Apple Watch Series 8) और एयरपॉर प्रो 2 (Airpods Pro 2) को लॉन्च किया। एपल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने खुद इस इवेंट को होस्ट किया और सभी प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आइए Apple के इन प्रोडक्ट के बारे में जानते हैं-