Get App

Apple की iPhone 14 Series लॉन्च, सितंबर इवेंट में Watch Series 8 और Airpods Pro 2 को भी उतारा, जानें खासियत

Apple iPhone 14 Launch Event: अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एपल (Apple) का 'फार आउट (Far out)' इवेंट बुधवार 7 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 10:30 बजे शुरू किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2022 पर 1:11 PM
Apple की iPhone 14 Series लॉन्च, सितंबर इवेंट में Watch Series 8 और Airpods Pro 2 को भी उतारा, जानें खासियत
Apple के सितंबर इवेंट में सबसे पहले Apple Watch Series 8 को लॉन्च किया गया

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एपल (Apple) का 'फार आउट (Far out)' इवेंट बुधवार 7 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 10:30 बजे शुरू किया। इस इवेंट में कंपनी ने नई आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14 Series), एपल वॉच सीरीज 8 (Apple Watch Series 8) और एयरपॉर प्रो 2 (Airpods Pro 2) को लॉन्च किया। एपल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने खुद इस इवेंट को होस्ट किया और सभी प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आइए Apple के इन प्रोडक्ट के बारे में जानते हैं-

Apple Watch Series 8 हुई लॉन्च

इवेंट में सबसे पहले Apple Watch Series 8 को लॉन्च किया गया। नई वॉच सीरीज 8 को बेहद खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है और इसमें कई एडवांस सेंसर और टेक्नोलॉजी है। हालांकि इसका डिजाइन पिछले मॉडल की तरह ही है, लेकिन इसकी स्क्रीन बड़ी और अधिक ब्राइट है। साथ ही सेफ्टी और हेल्थ फीचर्स भी पहले से अधिक हैं।

Apple वॉच सीरीज 8 में कई सारे नए वॉच फेस (Watch Face) दिए गए हैं, जिसमें नया लूनर एस्ट्रोनॉमी मेट्रोपॉलिटन भी शामिल है। वॉच सीरीज 8 अधिक टिकाऊ, वॉटर-प्रूफ, डस्टप्रूफ और क्रैक-रेजिस्टेंट है। Apple वॉच सीरीज 8 को सबसे आधुनिक सेंसर और तकनीक के साथ खूबसूरती से डिजाइन और पैक किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें