चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Huawei Technology ने दुनिया का पहला ट्राई-फोल्डेबल फोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Huawei Mate XT है, जिसकी शुरुआती कीमत 19999 युआन ($2800) है। इस स्मार्टफोन को Apple के नए iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के कुछ घंटों बाद ही पेश किया गया। ऐसे में माना जा रहा है कि Huawei, एपल के खिलाफ अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा है। Apple iPhone और Huawei Mate XT दोनों ही स्मार्टफोन 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाले हैं।