ग्रो और पाइन लैब्स की लिस्टिंग से वेंचर कैपिटल फर्म पीक XV पार्टनर्स ने तगड़ा मुनाफा कमाया है। इन दोनों कंपनियों की इसी सप्ताह लिस्टिंग हुई थी। पीक XV पार्टनर्स का ग्रो और पाइन लैब्स पर 354 करोड़ रुपये का दांव था और इसने 64 गुना से अधिक का रिटर्न हासिल किया है। ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स 6,632.30 करोड़ रुपये का IPO लाई थी, जो 17.60 गुना भरा। कंपनी 12 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुई। पाइन लैब्स का 3,900.17 करोड़ रुपये का IPO 2.48 गुना भरा था और यह 14 नवंबर को लिस्ट हुई।
