Get App

Groww और Pine Labs ने कराई Peak XV Partners की चांदी, 64 गुना रिटर्न में खेल रही है वेंचर कैपिटल फर्म

पीक XV पार्टनर्स ने पाइन लैब्स में साल 2009 में निवेश शुरू किया था। ग्रो 6,632.30 करोड़ रुपये का IPO लाई थी। पाइन लैब्स का 3,900.17 करोड़ रुपये का IPO आया था। शेयर 14 नवंबर को BSE पर 251.30 रुपये पर बंद हुआ

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 3:46 PM
Groww और Pine Labs ने कराई Peak XV Partners की चांदी, 64 गुना रिटर्न में खेल रही है वेंचर कैपिटल फर्म
पीक XV पार्टनर्स ने ग्रो में 2019 में निवेश शुरू किया था।

ग्रो और पाइन लैब्स की लिस्टिंग से वेंचर कैपिटल फर्म पीक XV पार्टनर्स ने तगड़ा मुनाफा कमाया है। इन दोनों कंपनियों की इसी सप्ताह लिस्टिंग हुई थी। पीक XV पार्टनर्स का ग्रो और पाइन लैब्स पर 354 करोड़ रुपये का दांव था और इसने 64 गुना से अधिक का रिटर्न हासिल किया है। ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स 6,632.30 करोड़ रुपये का IPO लाई थी, जो 17.60 गुना भरा। कंपनी 12 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुई। पाइन लैब्स का 3,900.17 करोड़ रुपये का IPO 2.48 गुना भरा था और यह 14 नवंबर को लिस्ट हुई।

Groww में पीक XV पार्टनर्स का निवेश

पीक XV पार्टनर्स ने ग्रो में 2019 में निवेश शुरू किया था। कई सालों में यह निवेश बढ़कर कुल 233 करोड़ रुपये (14 नवंबर को अमेरिकी डॉलर/रुपये की विनिमय दर के अनुसार लगभग 2.6 करोड़ डॉलर) हो गया। 14 नवंबर को कारोबार खत्म होने तक इसकी ग्रो में हिस्सेदारी क्लोजिंग शेयर प्राइस पर 15,720 करोड़ रुपये (लगभग 1.8 अरब डॉलर) की थी। पीक XV पार्टनर्स पहले ही ग्रो में 1,583 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा चुकी है।

पाइन लैब्स में कितना निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें