नथिंग फोन 1 (Nothing Phone 1) आधिकारिक रूप से मंगलवार को भारत सहित दुनियाभर में लॉन्च हो गया है। Nothing Phone (1), नथिंग कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है। फोन को प्रीमियम मिड रेंज में लॉन्च किया गया है और यह स्नैपड्रैगन चिपसेट, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, ड्यूल हाई-रेस कैमरा, वाइब्रेंट डिस्प्ले और एक क्लीन इंटरफेस जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अलावा यह बैक साइड से दुनिया का पहला ट्रांसपैरेंट फोन है।