Get App

Nothing Phone (1) भारत में हुआ लॉन्च, ट्रांसपैरेंट बैक पैनल और वायरलेस चार्जिंग सहित कई धांसू फीचर्स, जानिए इसकी कीमत और कब शुरू होगी बिक्री

Nothing Phone (1) को भारत में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसके 8GB/128GB वेरिएंट वाले बेस मॉडल की कीमत 32,999 रुपये तय की गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 12, 2022 पर 11:11 PM
Nothing Phone (1) भारत में हुआ लॉन्च, ट्रांसपैरेंट बैक पैनल और वायरलेस चार्जिंग सहित कई धांसू फीचर्स, जानिए इसकी कीमत और कब शुरू होगी बिक्री
Nothing Phone (1) की भारत में बिक्री 21 जुलाई से शुरू होगी

नथिंग फोन 1 (Nothing Phone 1) आधिकारिक रूप से मंगलवार को भारत सहित दुनियाभर में लॉन्च हो गया है। Nothing Phone (1), नथिंग कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है। फोन को प्रीमियम मिड रेंज में लॉन्च किया गया है और यह स्नैपड्रैगन चिपसेट, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, ड्यूल हाई-रेस कैमरा, वाइब्रेंट डिस्प्ले और एक क्लीन इंटरफेस जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अलावा यह बैक साइड से दुनिया का पहला ट्रांसपैरेंट फोन है।

Nothing Phone (1) की भारत में कीमत

नथिंग फोन (1) को भारत में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 8GB/128GB के बेस वेरिएंट मॉडल की कीमत भारत में 32,999 रुपये तय की गई है। वहीं फोन के 8GB/256GB वाले वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 12GB/256GB वाले वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये तय की गई है। यह फोन ब्लैक और व्हाइट दो रंगों में उपलब्ध है।

21 जुलाई से शुरू होगी बिक्री

Nothing Phone (1) की भारत में बिक्री 21 जुलाई से शुरू होगी। कस्टमर्स इसे फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर 21 जुलाई की शाम 5 बजे से खरीद सकते हैं। हालांकि फोन को प्री-ऑर्डर भी किया जा सकता है और बिक्री से पहले ऑर्डर करने वाले को 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा HDFC credit cards और debit card EMI का इस्तेमाल कर प्री-ऑर्डर करने वाले कस्टमर्स 2,000 रुपये का इंस्टैंट छूट पा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें