रिलायंस रिटेल ने सोमवार को भारत में बिल्कुल नए JioBook लैपटॉप को लॉन्च किया। यह लैपटॉप इससे पहले के लॉन्च किए गए जियो के लैपटॉप से ज्यादा बेहतर और वजन में ज्यादा हल्का भी है। बता दें कि इससे पहले रिलायंस ने अपना लैपटॉप अक्टूबर 2022 में बाजार में लॉन्च किया था। इस लैपटॉप को सभी एज ग्रुप को ध्यान में रखकर बनाया गया था। साथ ही इस लैपटॉप को काफी शानदार फीचर्स से लैस किया गया है। आइये जान लेते हैं इस लैपटॉप के फीचर्स और कीमत से जुड़ी हर एक तरह की डिटेल के बारे में।