WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार फीचर लेकर आ रहा है। पिछले साल वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर लॉन्च करने के बाद, अब कंपनी इसे और भी स्मार्ट बनाने की तैयारी में है। नए अपडेट के तहत यूजर्स को ये तय करने की पूरी आजादी मिलेगी कि वे अपने वॉयस मैसेज को कब और कैसे ट्रांसक्रिप्ट करना चाहते हैं। मतलब, अब हर ऑडियो मैसेज को सुनने की जरूरत नहीं होगी-आप अपनी सुविधा के अनुसार इसे टेक्स्ट में बदल सकते हैं और सीधे पढ़ सकते हैं। ये फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा, जो मीटिंग, ट्रैवलिंग या किसी भी ऐसी स्थिति में होते हैं, जहां वॉइस मैसेज सुनना संभव नहीं होता।