अगर आप एंड्रॉइड (Android) यूजर्स हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। Google के थ्रेट एनालिसिस ग्रुप (TAG) के रिसर्चर्स ने दुनियाभर के करोड़ों एंड्रॉइड (Android) यूजर्स को अलर्ट जारी किया है। गूगल ने कहा है कि उसने एक दमदार स्पाइवेयर PREDATOR का पता लगाया है। जो स्मार्टफोन के जरिए जासूसी कर सकता है। कंपनी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि इस स्पाइवेयर को एक कमर्शियल इंटिटी कंपनी Cytrox ने बनाया है। इसका हेडक्वार्टर Skopje, नार्थ मेसिडोनिया (Macedonia) में है।