Get App

Google ने Android यूजर्स को दी चेतावनी, आपके फोन की हो सकती है जासूसी, रहें सावधान

Google ने एक Spyware का पता लगाया है, जो कि स्मार्टफोन के यूजर्स की जासूसी कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2022 पर 5:47 PM
Google ने Android यूजर्स को दी चेतावनी, आपके फोन की हो सकती है जासूसी, रहें सावधान
गूगल ने कहा है कि उसने एक दमदार स्पाइवेयर PREDATOR का पता लगाया है। जो स्मार्टफोन के जरिए जासूसी कर सकता है। (फाइल तस्वीर)

अगर आप एंड्रॉइड (Android) यूजर्स हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। Google के थ्रेट एनालिसिस ग्रुप (TAG) के रिसर्चर्स ने दुनियाभर के करोड़ों एंड्रॉइड (Android) यूजर्स को अलर्ट जारी किया है। गूगल ने कहा है कि उसने एक दमदार स्पाइवेयर PREDATOR का पता लगाया है। जो स्मार्टफोन के जरिए जासूसी कर सकता है। कंपनी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि इस स्पाइवेयर को एक कमर्शियल इंटिटी कंपनी Cytrox ने बनाया है। इसका हेडक्वार्टर Skopje, नार्थ मेसिडोनिया (Macedonia) में है।

ऐसे होती है जासूसी

रिसर्चर्स के मुताबिक, यह स्पाइवेयर स्मार्टफोन के जरिए ऑडियो रिकॉर्ड करने, CA सर्टिफिकेट जोड़ने और ऐप्स को हाइड कर सकता है। Cytrox इस स्पाइवेयर को ई-मेल के जरिए यूजर्स को भेज रहा है। इसमें एक वन-टाइम लिंक है, जिसे URL शॉर्टनर के जरिए इंबेड किया गया है। जैसे ही यूजर्स इस लिंक पर क्लिक करते हैं। उसे एक डोमेन पर रीडियारेक्ट किया जाता है, जो कि ALIEN नाम से स्पाइवेयर को यूजर के स्मार्टफोन या एंड्रॉइड डिलीवर कराता है।

हो सकता है कॉल रिकॉर्ड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें