Get App

OpenAI ने लॉन्च किया GPT-4o, हिन्दी सहित कई भारतीय भाषाओं में भी होगा उपलब्ध, जानिए इसके फायदे

GPT-4o: ओपनएआई ने कहा कि जीपीटी-4o कंपनी के मौजूदा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल में नया एडिशन है। GPT-4 Turbo के मुकाबले GPT-4o दोगुना फास्ट होगा, जबकि इसकी कॉस्ट उसके मुकाबले आधी होगी। OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जीपीटी-4o के बारे में बताया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 15, 2024 पर 8:18 AM
OpenAI ने लॉन्च किया GPT-4o, हिन्दी सहित कई भारतीय भाषाओं में भी होगा उपलब्ध, जानिए इसके फायदे
ओपनएआई स्प्रिंग अपडेट इवेंट में चीफ टेक्नोलॉजी अफसर मीरा मुराती ने कहा कि जीपीटी 4o का इस्तेमाल वॉयस, टेक्स्ट और विजन के लिए होगा। फ्री यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

ओपनएआई ने 13 मई को 'जीपीटी 4o' के लॉन्च का ऐलान किया। यह कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल से जुड़ा नया अपडेट है, जो चैटजीपीटी को पावर देता है। ओपनएआई स्प्रिंग अपडेट इवेंट में चीफ टेक्नोलॉजी अफसर मीरा मुराती ने कहा कि जीपीटी 4o का इस्तेमाल वॉयस, टेक्स्ट और विजन के लिए होगा। यह हमारे फ्री यूजर्स को भी जीपीटी 4o के इस्तेमाल की इजाजत देगा। उन्होंने कहा कि यह ऐसी चीज है जिसकी कोशिश हम पिछले कई महीनों से कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध होगा। पेड यूजर्स (पैसे देने वाले यूजर्स) फ्री यूजर्स के लिए तय कैपेसिटी लिमिट के पांच गुना तक इस्तेमाल कर सकेंगे।

फ्री यूजर्स भी कर सकेंगे इस्तेमाल

मुराती (Mira Murati) ने बताया कि GPT-4 Turbo के मुकाबले GPT-4o दोगुना फास्ट होगा, जबकि इसकी कॉस्ट उसके मुकाबले आधी होगी। OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन (Sam Altman) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि यह मॉडल चैटजीपीटी के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसमें फ्री-प्लान वाले यूजर्स भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अब तक GPT-4 क्लास मॉडल सिर्फ उन यूजर्स के लिए उपलब्ध था, जो हर महीने इसकी फीस चुकाते हैं। अपने मिशन के तहत हम AI टूल्स को हर व्यक्ति तक पहुंचाना चाहते हैं।

हिन्दी सहित कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें