ओपनएआई ने 13 मई को 'जीपीटी 4o' के लॉन्च का ऐलान किया। यह कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल से जुड़ा नया अपडेट है, जो चैटजीपीटी को पावर देता है। ओपनएआई स्प्रिंग अपडेट इवेंट में चीफ टेक्नोलॉजी अफसर मीरा मुराती ने कहा कि जीपीटी 4o का इस्तेमाल वॉयस, टेक्स्ट और विजन के लिए होगा। यह हमारे फ्री यूजर्स को भी जीपीटी 4o के इस्तेमाल की इजाजत देगा। उन्होंने कहा कि यह ऐसी चीज है जिसकी कोशिश हम पिछले कई महीनों से कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध होगा। पेड यूजर्स (पैसे देने वाले यूजर्स) फ्री यूजर्स के लिए तय कैपेसिटी लिमिट के पांच गुना तक इस्तेमाल कर सकेंगे।