How to save Phone Battery : आजकल बहुत से लोग अपना ज्यादातर समय अपने फोन पर ही बिताते हैं। ऑफिस के काम से लेकर ग्रॉसरी ऑर्डर करने तक सारी चीजें हम अपने फोन से ही करते हैं। इतना ही नहीं फोन से हम सबसे ज्यादा एंटरटेन भी होते हैं। कभी कोई सीरीज या मूवी देखकर या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर आराम से लोग फोन पर अपना टाइम गुजार लेते हैं। ऐसे में अगर फोन की बैटरी खत्म हो जाए तो बहुत से लोगों को टेंशन बढ़ जाती है। वैसे भी भागदौड़ भरी इस जिदंगी में कभी –कभी फोन को चार्ज करने का समय नहीं मिल पाता है।