News18 Rising Bharat Summit 2025: पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित दुनिया के 60 देशों पर आयातित सभी वस्तुओं पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। यह 9 अप्रैल से प्रभावी हो गया है। ट्रंप के इस ऐलान से दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है। एक्सपर्ट के मुताबिक, इस टैरिफ का असर भारत में मोबाइल फोन की कीमतों पर पड़ेगा। न्यूज 18 के 'राइजिंग इंडिया समिट 2025' के कार्यक्रम में पहुंचे दिग्गज मोबाइल कंपनी नथिंग के को-फाउंडर अकीस इवेंजेलिडिस ने बताया कि नए टैरिफ से स्मार्टफोन की कीमतों पर थोड़ा असर जरूर पड़ेगा। हालांकि, इससे स्मार्टफोन ग्राहक ज्यादा प्रभावित नहीं होंगे।