Get App

WhatsApp: भेजे गए मैसेज को 15 मिनट में करें एडिट, जानिए पूरा प्रोसेस

WhatsApp: अगर आप WhatsApp यूजर्स हैं कोई मैसेज गलती से भेज दिए हैं तो उसे एडिट (Edit) कर सकते हैं। कंपनी ने अपने सभी यूजर्स को यह सुविधा मुहैया करा दी है। इसके लिए शर्त यह है कि मैसेज भेजने के 15 मिनट के भीतर एडिट करना होगा। एडिट करने के बाद ग्रुप के सभी मेंबर्स को यह मैसेज अपडेट दिखेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 3:24 PM
WhatsApp: भेजे गए मैसेज को 15 मिनट में करें एडिट, जानिए पूरा प्रोसेस
WhatsApp: अब भेजे गए मैसेज को एडिट करने की सुविध मिलने लगी है।

WhatsApp: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने अरबों यूजर्स के लिए कमाल का फीचर लेकर आया है। इस फीचर का नाम Edit Messages है। इसके जरिए यूजर्स अपने भेजे गए मैसेज में अगर टाइपो एरर हैं तो उसे ठीक कर सकते हैं। अभी तक WhatsApp पर अगर कोई गलत मैसेज भेज दिया जाता था तो उसे Delete for Everyone करते हैं। अब इसमें एडिट का ऑप्शन भी मिल गया है। ऐसे में एडिट मैसेज के जरिए आप उसमें शामिल मैसेज को एडिट कर सकते हैं। इसके लिए 15 मिनट का समय तय किया गया है। यानी मैसेज भेजने के 15 मिनट के भीतर तक ही एडिट करना होगा।

यह फीचर काफी पहले लॉन्च किया जा चुका है। सभी यूजर्स इसका फायदा उठा रहे हैं। वॉट्सऐप मैसेज में गलती स्पेलिंग के साथ ही उसमें नया टेक्स्ट भी जोड़ा जा सकता है।

कैसे इस्तेमाल करना होगा फीचर

भेजे गए मैसेज को एडिट करने के लिए यूजर्स को सिर्फ मैसेज पर लॉन्ग प्रेस यानी देर तक दबाना होगा। फिर मेनू से एडिट के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। इस एडिट ऑप्शन पर क्लिक करने आप पहले भेजे गए गलत मैसेज में सुधार कर सकते हैं। मैसेज भेजे जाने के 15 मिनट तक इसा सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। ट्रांसपेरेंसी बनाए रखने के लिए एडिटेड मैसेज को एक एडिटेड लेबल के साथ मार्क किया जाएगा। व्हाट्सएप ने कहा, व्हाट्सएप पर अन्य सभी व्यक्तिगत मैसेज, मीडिया और कॉल की तरह, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मैसेज की प्राइवेसी और सिक्टोरिटी और बाद में किए गए किसी भी एडिटिंग की सुरक्षा करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें