वॉट्सऐप (WhatsApp) चलाने के लिए अब आपको हमेशा अपने स्मार्टफोन को हाथ में लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही आप रेबैन (Ray-Ban) के स्मार्ट चश्मे का इस्तेमाल कर अपना वॉट्सऐप अकाउंट चला सकते हैं। इस चश्मे के जरिए आप किसी को मैसेज भेज या रिसीव कर सकेंगे या फिर किसी को वॉट्सऐप कॉल भी कर सकेंगे। बिल्कुल किसी साइंस-फिक्शन फिल्म की तरह। मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने अपने रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लास ( Ray-Ban Stories smart glasses) में वॉट्सऐप फीचर्स को जोड़ा है।