Get App

WhatsApp के इस नए फीचर ने मचाया धमाल, आप जिसे चाहेंगे वही चेक कर पाएगा लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो

WhatsApp के इस नए फीचर के तहत अब यूजर्स अपनी मर्जी से यह तय कर सकेंगे कि कौन उनकी प्रोफाइल फोटो, अबाउट और लास्ट सीन चेक कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2022 पर 3:23 PM
WhatsApp के इस नए फीचर ने मचाया धमाल, आप जिसे चाहेंगे वही चेक कर पाएगा लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो
WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है।

मेटा (Meta) के मालिकाना हक वाले इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमेशा कुछ न कुछ अपडेट करता रहता है। ऐसे ही कंपनी ने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। WhatsApp ने अपने प्राइवेसी कंट्रोल सेटिंग्स को अपडेट किया है। इसके तहत, अब यूजर्स अपनी मर्जी से यह तय कर पाएंगे कि कौन उनकी प्रोफाइल फोटो, अबाउट और लास्ट सीन चेक कर सकता है।

यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए जारी किया गया है। प्राइवेसी सेटिंग में आप इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए Everyone, My Contacts, My Contacts Except और Nobody ऑप्शन का यूज कर सकते थे।

इसमें चौथा ऑप्शन My Contacts Except जोड़ा गया है। यानी अब यूजर्स के कंट्रोल में होगा कि कौन उनकी प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन और अबाउट देख सकता है। WhatsApp ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, कि जब आप व्हाट्सएप पर किसी शख्स के साथ चैट, फोटो, वीडियो, फाइल या वॉयस मैसेज शेयर करते हैं, तो उनके पास इन मैसेज की एक कॉपी होगी। अगर वे चाहें तो इन मैसेज को दूसरों को फॉरवर्ड या शेयर कर सकते हैं। हम चाहते हैं कि आप अपने व्हाट्सएप पर किसी के भी साथ कुछ भी शेयर करने से पहले एक बार ध्यान से सोच लें।

EPF Account आप ऑनलाइन ट्रांसफर करा सकते हैं, जानिए क्या है प्रोसस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें