मेटा (Meta) के मालिकाना हक वाले इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमेशा कुछ न कुछ अपडेट करता रहता है। ऐसे ही कंपनी ने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। WhatsApp ने अपने प्राइवेसी कंट्रोल सेटिंग्स को अपडेट किया है। इसके तहत, अब यूजर्स अपनी मर्जी से यह तय कर पाएंगे कि कौन उनकी प्रोफाइल फोटो, अबाउट और लास्ट सीन चेक कर सकता है।