एक 28 साल के व्यक्ति का कहना है कि टिक नाम के कीड़े से काटे जाने के बाद उसे रेड मीड से जानलेवा एलर्जी हो गई है। क्रिस्टोफर गोल्डमैन नाम एक व्यक्ति को जंगल में अपने कुत्ते को घुमाते समय एक टिक कीड़े का सामना करने के बाद रेड मीट और इस तरह के प्रोडक्ट्स को लेकर एलर्जी हो गई है। यह घटना पिछले साल दिसंबर में ब्रिटेन से सामने आई है।
