Get App

505 दिनों तक कोरोना पॉजिटिव रहा यह शख्स, वैज्ञानिक भी इस अनोखे केस से हैरान

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह पूरी दुनिया में सबसे लंबे समय तक किसी व्यक्ति के कोविड पॉजिटिव रहने का मामला बन सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2022 पर 11:14 PM
505 दिनों तक कोरोना पॉजिटिव रहा यह शख्स, वैज्ञानिक भी इस अनोखे केस से हैरान
ब्रिटेन में एक व्यक्ति करीब डेढ़ सालों तक कोरोना पॉजिटिव रहा और फिर उसकी मौत हो गई

ब्रिटेन में एक बेहद कमजोर इम्यूनिटी सिस्टम वाला व्यक्ति करीब डेढ़ सालों तक कोरोना वायरस से संक्रमित (Covid Positive) रहा और फिर उसकी मौत हो गई। ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी है। हांलाकि अभी यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि क्या यह सबसे लंबे समय तक कोरोना पॉजिटिव रहने का रिकॉर्ड है। वैज्ञानिकों ने कहा कि अभी ऐसे सबी मरीजों के संक्रमण की जांच नहीं हुआ है।

गायज एंड सेंट थॉमस के NHS फाउंडेशन ट्रस्ट के महामारी एक्सपर्ट डॉ. ल्यूक ब्लैगडन स्नेल ने बताया, 'मरीज अपनी मौत से पहले करीब 505 दिनों तक कोरोना पॉजिटिव रहा है। यह यह निश्चित तौर पर सबसे लंबे समय तक संक्रमित रहने का मामला लगता है। स्नेल की टीम कोरोना वायरस से लंबे समय तक संक्रमित रहे ऐसे कई मामलों की स्टडी कर रही है।

इस स्टडी में यह पता लगाया गया है कि लंबे समय तक कोविड पॉजिटिव रहने वाले मरीजों में किस प्रकार के म्यूटेशंस होते हैं और क्या इससे कोरोना के नए वेरिएंट पैदा होते हैं। टीम ने कम से कम आठ सप्ताह तक कोविड पॉजिटिव रहे नौ मरीजों को अपनी स्टडी में शामिल किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें