ब्रिटेन में एक बेहद कमजोर इम्यूनिटी सिस्टम वाला व्यक्ति करीब डेढ़ सालों तक कोरोना वायरस से संक्रमित (Covid Positive) रहा और फिर उसकी मौत हो गई। ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी है। हांलाकि अभी यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि क्या यह सबसे लंबे समय तक कोरोना पॉजिटिव रहने का रिकॉर्ड है। वैज्ञानिकों ने कहा कि अभी ऐसे सबी मरीजों के संक्रमण की जांच नहीं हुआ है।