नवंबर महीने में पर्सनल कंज्म्पशन एक्सपेंडिचर (पीसीई) इंडेक्स में सालाना आधार पर 2.4 फीसदी की तेजी आई। अमेरिकी फेड के फैसले से मुरझाए अमेरिकी स्टॉक मार्केट को महंगाई के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों से संजीवनी मिली। इसके चलते शुक्रवार को अमेरिका के अहम बेंचमार्क इंडेक्स डाऊ जोन्स (Dow Jones), एसएंडपी500 (S&P 500) और नास्डाक (Nasdaq) में करीब 1 फीसदी की तेजी आई। अब इनफ्लेशन के आंकड़ों की बात करें तो नवंबर महीने में पर्सनल कंजम्प्शन एक्सपेंडिचर (PCE) इंडेक्स सालाना आधार पर 2.4 फीसदी बढ़ा जोकि न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के पोल में इकनॉमिस्ट्स के 2.5 फीसदी के अनुमान से हल्का ही कम है। वहीं फेडरल रिजर्व की बात करें तो ब्याज दरों की दिशा को लेकर चिंता हल्की हुई है और अमेरिकी फेड ने इस साल तीसरी बार ब्याज दरें हल्की की।