Amazon Layoff : एमेजॉन अपने 18,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। बड़ी बात यह है कि यह पूर्व में अनुमानित छंटनी के आंकड़े से काफी ज्यादा है। इस घटनाक्रम से टेक्नोलॉजी सेक्टर में मंदी के गहराने के संकेत मिल रहे हैं। एमेजॉन के सीईओ एंडी जैस्सी (Andy Jassy) ने बुधवार को स्टाफ को भेजे मेमो में यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कंपनी की सालाना योजना के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। छंटनी की शुरुआत बीते साल हुई थी, जब लगभग 10,000 लोगों की छंटनी का अनुमान लगाया गया था। यह प्रक्रिया कंपनी कॉर्पोरेट रैंक्स विशेष रूप से Amazon की रिटेल डिवीजन और ह्यूमन रिसोर्सेज के रिक्रूटिंग जैसे विभागों पर केंद्रित होगी।