Get App

Amazon का 18,000 से ज्यादा एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान, जानिए कौन सी डिवीजंस पर होगा असर

Amazon Layoff : एमेजॉन जल्द ही अपने 18,000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। बड़ी बात यह है कि यह पूर्व में अनुमानित छंटनी के आंकड़े से काफी ज्यादा है। इस घटनाक्रम से टेक्नोलॉजी सेक्टर में मंदी के गहराने के संकेत मिल रहे हैं।  एमेजॉन के सीईओ एंडी जैस्सी (Andy Jassy) ने बुधवार को स्टाफ को भेजे मेमो में यह ऐलान किया

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Jan 05, 2023 पर 12:21 PM
Amazon का 18,000 से ज्यादा एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान, जानिए कौन सी डिवीजंस पर होगा असर
Amazon में छंटनी की शुरुआत बीते साल हुई थी, हालांकि उस समय लगभग 10,000 लोगों की छंटनी का अनुमान लगाया गया था

Amazon Layoff : एमेजॉन अपने 18,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। बड़ी बात यह है कि यह पूर्व में अनुमानित छंटनी के आंकड़े से काफी ज्यादा है। इस घटनाक्रम से टेक्नोलॉजी सेक्टर में मंदी के गहराने के संकेत मिल रहे हैं। एमेजॉन के सीईओ एंडी जैस्सी (Andy Jassy) ने बुधवार को स्टाफ को भेजे मेमो में यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कंपनी की सालाना योजना के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। छंटनी की शुरुआत बीते साल हुई थी, जब लगभग 10,000 लोगों की छंटनी का अनुमान लगाया गया था। यह प्रक्रिया कंपनी कॉर्पोरेट रैंक्स विशेष रूप से Amazon की रिटेल डिवीजन और ह्यूमन रिसोर्सेज के रिक्रूटिंग जैसे विभागों पर केंद्रित होगी।

लंबी अवधि में अवसरों को भुनाने में मिलेगी मदद

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंडी जस्सी ने कहा, “एमेजॉन अतीत में अनिश्चित दौर गुजरी है और कई मुश्किल दौर से उबरी है। हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे। इन चुनौतियों से हमें एक मजबूत कॉस्ट स्ट्रक्चर के साथ लंबी अवधि के अवसरों को भुनाने में मदद मिलेगी।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें