सरहद के आर-पार प्रेम कहानी का एक और मामला सामने आया है, जिसमें अब चीन (China) की एक महिला सोशल मीडिया (Social Media) पर पाकिस्तान (Pakistan) के एक युवक से मुलाकात और उसके प्यार में पड़ने के बाद, उससे मिलने खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) आ पहुंची है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मीडिया की तरफ से महिला की पहचान गाओ फेंग के रूप में की गई है, जो तीन महीने के वीजा पर गिलगिट के रास्ते चीन से बुधवार को इस्लामाबाद पहुंची।