Get App

सरहद पार की एक और प्रेम कहानी, Snapchat पर हुए प्यार से मिलने पाकिस्तान पहुंची चीन की एक महिला

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मीडिया की तरफ से महिला की पहचान गाओ फेंग के रूप में की गई है, जो तीन महीने के वीजा पर गिलगिट के रास्ते चीन से बुधवार को इस्लामाबाद पहुंची। 21 साल की युवती को उसका 18 साल का दोस्त जावेद लेने पहुंचा था, जो अफगानिस्तानी सीमा से सटे बाजौर जनजातीय जिले का रहने वाला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 27, 2023 पर 8:01 PM
सरहद पार की एक और प्रेम कहानी, Snapchat पर हुए प्यार से मिलने पाकिस्तान पहुंची चीन की एक महिला
Snapchat पर हुए प्यार से मिलने पाकिस्तान पहुंची चीन की एक महिला

सरहद के आर-पार प्रेम कहानी का एक और मामला सामने आया है, जिसमें अब चीन (China) की एक महिला सोशल मीडिया (Social Media) पर पाकिस्तान (Pakistan) के एक युवक से मुलाकात और उसके प्यार में पड़ने के बाद, उससे मिलने खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) आ पहुंची है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मीडिया की तरफ से महिला की पहचान गाओ फेंग के रूप में की गई है, जो तीन महीने के वीजा पर गिलगिट के रास्ते चीन से बुधवार को इस्लामाबाद पहुंची।

21 साल की युवती को उसका 18 साल का दोस्त जावेद लेने पहुंचा था, जो अफगानिस्तानी सीमा से सटे बाजौर जनजातीय जिले का रहने वाला है। बाजौर में सुरक्षा हालात के चलते जावेद अपनी दोस्त को अपने गृहनगर न ले जाकर लोअर दीर जिले के समरबाग तहसील में अपने मामा के घर ले गया है।

पुलिस के मुताबिक, दोनों पिछले तीन साल से 'स्नैपचैट' (Snapchat) के जरिए से एक-दूसरे के संपर्क में थे और इसी दौरान उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।

लोअर दीर जिले के पुलिस अधिकारी जियाउद्दीन ने मीडिया को बताया कि चीन की महिला को समरबाग इलाके में पूरी सुरक्षा मुहैया कराई गई है। हालांकि, मुहर्रम और इलाके में सुरक्षा कारणों की वजह से उसे खुले में घूमने से मना किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें