Get App

Apple के लिए Pegatron ने भारत में बनाना शुरू किया iPhone14, बनी दूसरी बड़ी सप्लायर

Apple iPhone : ऐपल की ताइवानी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर कंपनी पेगाट्रोन कॉर्प ने भारत में अपने नए आईफोन14 (iPhone 14) की असेंबलिंग शुरू कर दी है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 04, 2022 पर 11:19 AM
Apple के लिए Pegatron ने भारत में बनाना शुरू किया iPhone14, बनी दूसरी बड़ी सप्लायर
ऐपल की सभी सबसे बड़ी ताइवानी सप्लायर- Foxconn, Pegatron और Wistron ने भारत में आईफोन की असेंबली बढ़ा दी है

Apple iPhone : ऐपल की ताइवानी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर कंपनी पेगाट्रोन कॉर्प ने भारत में अपने नए आईफोन14 (iPhone 14) की असेंबलिंग शुरू कर दी है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कदम के साथ Pegatron देश में आईफोन14 बनाने वाली ऐपल की दूसरी बड़ी सप्लायर बन गई है। इससे पहले सितंबर में फॉक्सकॉन ग्रुप (Foxconn Group) ने भारत में आईफोन14 (iPhone 14) बनाना शुरू किया था।

यह शुरुआत ऐसे समय में हुई है, जब Apple के चीन के झेंगझोऊ स्थित आईफोन प्रो (iPhone Pro) के प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब में कोविड-19 लॉकडाउन के चलते कामकाज बाधित हो गया था। इस प्लांट को फॉक्सकॉन चलाती है।

Apple के यूजर्स अगले हफ्ते से भारत में इस्तेमाल कर सकेंगे 5G, इस प्रोग्राम को लॉन्च करेगी कंपनी

सभी ताइवानी सप्लायर्स ने बढ़ाई असेंबलिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें