Apple iPhone : ऐपल की ताइवानी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर कंपनी पेगाट्रोन कॉर्प ने भारत में अपने नए आईफोन14 (iPhone 14) की असेंबलिंग शुरू कर दी है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कदम के साथ Pegatron देश में आईफोन14 बनाने वाली ऐपल की दूसरी बड़ी सप्लायर बन गई है। इससे पहले सितंबर में फॉक्सकॉन ग्रुप (Foxconn Group) ने भारत में आईफोन14 (iPhone 14) बनाना शुरू किया था।